Spread the love

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा स्थानीय सिरकी मोहल्ला शाम की सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल साहेब मंदिर में आगामी चेटीचण्ड के उपलक्ष में भव्य आयोजन किए जाएंगे।

सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी के अनुसार सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के वार्षिकोत्सव शहर के सिंधी समाजजनों में झूलेलाल भगवान के प्राकट्य दिवस चेटीचण्ड महापर्व को लेकर उत्साह व्याप्त है।
युवा समाजसेवी गुलशन कुमार विधानी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व-2023 को लेकर मंदिर में 22 मार्च बुधवार को चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में संत-महात्माओं के सानिध्य में सुबह 9.15 बजे से महामाया दुर्गा के चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में विधिवत घट स्थापना की जाएगी।
मंदिर में सांयकाल 7.15 बजे से प्रभू इच्छा तक विभिन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मंदिर व्यवस्थापक कमल हेमनानी ने बताया कि गुरवार 23 मार्च को मंदिर में पूज्य झूलेलाल साहेब की प्रतिमा का महाभिषेक प्रातः 7.30 बजे से एवं ध्वजारोहण प्रातः 10.15 बजे से किया जाएगा तत्पश्चात 11 बजे से पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना, ज्योति प्रज्वलन, हथ-प्रसादी वितरण एवं दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सायं 4 बजे से मंदिर से पूज्य झूलेलाल साहिब की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूर्व निर्धारित मार्गों से भ्रमण करती झूलेलाल कॉलोनी नाथद्वारा सराय पहुंचेगी जहाँ पर पल्लव अरदास कर ज्योत विसर्जित की जाएगी। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने बताया कि इस महापर्व के अंतर्गत शुक्रवार 24 मार्च 2023 को पशुपतिनाथ भगवान मंदिर व सिंधुमहल मंदसौर, भादवा माता नीमच, झांतला माता, चित्तौरगढ़ की धार्मिक यात्रा हेतु शेवाधारियों का दल सुबह 9 बजे से मंदिर से प्रस्थान करेगा। इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने हेतु संस्थान की एक बैठक आगामी दिनों में आयोजित की जाएगी।
आज शुक्रवार शाम को कार्यक्रमो के निर्धारण को लेकर सभी शेवाधारी मंदिर में तुलसीदास नथरानी के नेतृत्व में एकत्रित हुए जिसमें चेटीचण्ड महापर्व को पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से मनाने का निर्णय किया गया। इस हेतु वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी को अधिकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *