निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मोखमपुरा भीलवाड़ा में हुआ आयोजित
शिविर में 1हजार से ही अधिक लोगों ने कराई आंखों की जांच
भीलवाड़ा। 26 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से ही आंखो की जांच करवाने के लिए मरीजों की कतारे लग गई ओर शाम तक करीब एक हजार से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया ।
समाजसेवी सत्यनारायण जाट गुगड ने अपने जन्मदिन को को सेवा दिवस कहा रुप में मनाते हुये नैत्र जांच शिविर व अन्य बस्तियों में भी निशूल्क जांच शिविर का आयोजन किया ।
गोमाबाई नेत्रालय नीमच की टीम के सहयोग सैं निःशुल्क आंखों का कैंप शिव टाइल्स डिपो, मोखमपुरा ( गुगडों का खेड़ा ) पन्नाधाय सर्किल के पास आजाद नगर, वार्ड नं 13 भीलवाड़ा में शिविर आयोजित किया
इसकी जानकारी देते हुए राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष समाजसेवी सत्यनारायण गूगड ने बताया कि गूगड परिवार ने मेरे जन्मोत्सव पर अन्य किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं कर मानव सेवा का निर्णय लिया है। गूगड ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श एवं मोतियाबिंद रोगियों के लिए ऑपरेशन योग्य मरीजों का ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निशुल्क बस सुविधा से ले जाकर आपरेशन किया जायेगा ।
गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच एवं भीलवाड़ा के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर मे करीब 1हजार से ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया
शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जांच की गई
ओर परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन (लैंस प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नैत्रालय में निर्धारित दिनांक को बस द्वारा निमच ले जाकर किये जायेंगे ।
सत्यनारायण ने बताया की ऑपरेशन के लिये भर्ती मरीजों को चाय, बिस्कीट, भोजन एवं बिस्तर गोमाबाई नैत्रालय नीमच के सहयोग निःशुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे ।
गोमाबाई नैत्रालय के शिविर प्रबंधक मुकेश ने बताया की आज यहां जांच के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन करने के बाद उनका आपरेशन गोमाबाई नैत्रालय नीमच में किया जाऐगा।
वही जन्मदिन के अवसर पर किये गये सेवा कार्यो की सभी ने प्रशंसा करते हूऐं जांच करवाने आये मरीजों व उनके परिजनो ने गुगड़ को बधाई दी।
वहीं शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पुर्व मंत्री कालू लालगुर्जर, उप सभापति रामलाल योगी, हिन्दू जागरण मंच के सुभाष बाहेती, मांगीलाल, नानू राम, शंकरलाल, अंबालाल , कैलाशचंद्र,गोपाल लाल मिट्ठू लाल, रतनलाल, जमना लाल, छोटूलाल गुगड़ ,जाट महासभा के शंकरलाल कुड़ी, शोभाराम तोगड़ा, भवानीराम नागा,देवबकश ढाबरड़ीमा गोपाललाल मंडेल सहित कई समाजजन व जन प्रतिनिधि मोजूद रहै।