Spread the love

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा रविवार आजाद नगर स्थित ओमप्रकाश गगरानी के कोर जूनियर कॉलेज परिसर में श्रवण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मन की बात के जिला संयोजक विजय हिंगोरानी भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री बाबूलाल टाक पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन के मुख्य सानिध्य में किया गया प्रताप मंडल सयोजक अशोक टहिलानी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 98 वे, संस्करण में ‘मन की बात’ करते हुए देश की आम जनता से टीवी रेडियो पर बात करते हुए रूबरू हुए.
सबसे मुख्य बाते ये रही कि देश मे खेलो के प्रति जागरूकता आयी है खेलो इंडिया के माध्यम से , उसका उल्लेख किया .साथ ही रंगोली , लोरी , नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं का उल्लेख किया .धुन ध्वनि , वाद्य यंत्रों के बारे में बात की.
देश की जनता के स्वास्थ्य के बारे में ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से घर बैठे ही सीधे डॉक्टरों से बीमारी के निदान करने के डिजिटल परामर्श के बारे में सिक्किम के डॉक्टर श्री मदन मणि जी से विस्तार से बात की. इस एप के माध्यम से 10 करोड़ लोग इससे जुड़े है
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि UPI ऐप के माध्यम से सिंगापुर और भारत के बीच डिजिटल मनी ट्रान्जेक्शन की शुरुआत हो गयी है
हरियाणा के शहर भिवानी के युवाओं द्वारा सुबह 4 बजे उठकर हर रोज स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जिससे लाखो टन कचरा उठाया जा चुका है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य बातों में ये भी कहा कि होली का त्योहार आ रहा है हर त्योहार ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को ध्यान मे रखकर मनाए.
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के बैग का उपयोग करे कार्यक्रम में कल्पेश चौधरी आजाद शर्मा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल सुमित्रा पोरवाल प्रिया माहेश्वरी सुनीता स्वर्णकार पार्षद इंदु बंसल मधुबाला अग्रवाल पार्षद अशोक शर्मा पार्षद राम सिंह शक्तावत सह संयोजक लादू लाल जी गुर्जर अनुराग गगरानी जिला सोशल मीडिया सहसयोजकअनूप कुमार शर्मा नवीन श्रोत्रिय हिमांशु शर्मा महादेव बाहेती आईटी प्रभारी राजेंद्र जैन मंडल प्रवक्ता गिरिराज गहलोत गोपाल पारीकआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे अन्त में मन की बात संयोजक अशोक टहिलानी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *