मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा सोमवार आज दाई हलीमा हॉस्पिटल के निर्माण को लेकर ट्रस्ट की मीटिंग हुई जिसमे सर्वसम्मति से हॉस्पिटल के निर्माण सम्बंधित कार्यों का जायजा लिया गया सभी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर हॉस्पिटल की आउटडोर सुविधा बहुत जल्द चालू करने पर विचार विमर्श किया इस मीटिंग मेँ मुख्य चिकत्सा एवं स्वस्थ अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक साब ने पुरे हॉस्पिटल का निरिक्षण किया एवं कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए
इस मीटिंग मेँ ट्रस्टी चेयरमैन रफीक साब सेक्ट्री असलम साब, शब्बीर अहमद शेख, वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष हमीद रंगरेज़, डॉक्टर फरियाद, , मोहम्मद मुकीम खान, सलीम गौड़, अब्दुल रसिद, रमजान सलीम रंगरेज अफसार मंसुरी अफसार अंसारी ने मिलकर हॉस्पिटल निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया!!