मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा बुधवार सेवादल भीलवाड़ा के कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो रैली को ऐतिहासिक बताकर जुड़े व्यवस्था में*
*आज हाथ से जोड़ो यात्रा का भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल जी डांगी के नेतृत्व में शुभारंभ उपनगर पुर के संतोषीमाता* *मंदिर चुंगी नाका से होगा।*
*आज* *दिनांक 1:03 2023 बुधवार प्रातः काल 7:30 से बैरवा मोहल्ला बड़े मंदिर सदर बाजार मंडी के बालाजी बजरंगपुरा से श्री राम चौराया रीको पंचमुखी बालाजी पुर से* *यात्रा बिलिया, बापूनगर, पांसल चौराहा, गांधीनगर, गंगापुर तिराहा सहित* *भीलवाड़ा शहर के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए सांगानेरी गेट पहुंच आज रघुनाथ मंदिर पर सम्पन्न होगी*
सेवादल के वरिष्ठ नेता शिवकुमार कौशिक भंवरलाल गर्ग रोशनलाल महात्मा वकील अशोक जैन विनोद कसारा के नेतृत्व में मीटिंग हुई जिसमें सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने यात्रा को सफल बनाने में अलग अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारी दी साथ ही रैली में
राजस्थान के यशस्वी *मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं आम जनता तक सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया जाएगा* जिम्मेदारी निभाने में सेवादल के हारून मोहम्मद रंगरेज मुकेश नारायणी वाल कुंदन शर्मा भंवर जाट निशांत दूत सागर माली साबिर शेख सुशीला बेरवा मोहनी माली अरुण रॉय सुनील जा पंडित रविशंकर पुराणिक पप्पू बिश्नोई असलम सोरगर नंद दास वैष्णव भेरूलाल सेन ईश्वर सेन रतन बाबू माली सभी कार्यकर्ता टीमें में लगाकर यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करेंगे
*अतः आपसे हाथ जोड़ निवेदन है कि आज आप रैली में पधार कर अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करवाएं🙏🙏*
निवेदक
सेवादल जिला कांग्रेस भीलवाड़ा