मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा बुधवार संवाददाता तेजमल सैनी आज पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साखड़ा व उच्च माध्यमिक विद्यालय रासेड पहुंचकर वार्षिक उत्सव, विदाई समारोह मे पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर ने सरस्वती की प्रतिमा के सामने सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना पेश की। समारोह में छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम पेश किए जिनमें नृत्य, भाषण, रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनीष जी गुर्जर व अध्यक्षता सरपंच गोपाल जी लितरिया , पुर्व सरपंच हरलाल रासेड, कैलाश जी शर्मा, प्रभु जी गुर्जर ,नाथु जी गुर्जर ,शंकर जी गुर्जर , शंकर जी लखारा, भैरू जी गुर्जर , घनश्याम जी लखारा, शिन्टु जी गुर्जर , रघुनाथ जी गुर्जर, दुर्गा जी , भैरू जी गुर्जर, पुर्व सरपंच मदन जी रेगर, छीत्तर जी, रामू जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।*
*समारोह में विद्यालय परिवार के द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।शानदार प्रोग्राम पेश करने वाले छात्र छात्रों को पुरोषाहित किया गया।*
*राज्यमंत्री गुर्जर के प्रयास से साखड़ा ग्राम मे डीएमटी फंड से 2 करोड रुपए का खेल मैदान व शाहपुरा से कोटड़ी वाया रासेड सड़क की स्वीकृति करवाने पर सभी ग्राम वासियों एवं आमजन द्वारा आभार एवं धन्यवाद दिया।