भीलवाड़ा (SN)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर बनेड़ा में गुरुवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीगोद की तर्ज पर बनेड़ा में भी पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने और थाने में कंट्रोल रूम स्थापित करने की मांग की गई। आगामी त्योहारों को लेकर भी एसडीएम निरमा विश्नोई ने सभी सदस्यों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़, मांडल डिप्टी सुरेंद्र कुमार, थानाधिकारी राजेंद्र ताड़ा सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे ।