भीलवाड़ा । बनेड़ा कस्बे के शीतला माता चौक मैं होलिका दहन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। शाम को बालिकाओं द्वारा शीतला माता चौक पहुंचकर गोबर के बने बुडबुलिये से होली की पूजा अर्चना की तथा फूली व चने का प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि में मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया और आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात शीतला माता चौक में 9.30 बजे होली की पूजा अर्चना कर होलिका दहन हुआ। इस दौरान शंभू लाल देराश्री, गौतम चोपड़ा, तपन त्रिपाठी, छोटू जीनगर, महावीर चोपड़ा, सरपंच सम्पत माली, मुरली मनोहर व्यास, सुधाकर पाटोदिया, रवि सोनी, मनीष देराश्री, सुरेश शर्मा, करण चौहान सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे। इसके अलावा पथवारी चौराहा, पुराना हॉस्पिटल, पंचायती नोहरा सहित कई स्थानों पर होलिका दहन हुआ। सभी स्थानों पर पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।