भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के भीलवाड़ा शाहपुरा मार्ग पर चमनपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात एक कार सवार व्यक्ति ने साठ हजार रुपए चोरी कर वहां से फरार हो गया । मामले की सुचना मिलते ही बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा नाकाबंदी करवाई । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीवान रामेश्वर लाल ने बताया कि भीलवाड़ा शाहपुरा मार्ग पर चमनपुरा तिराहे के पास स्थित वीआईपी पेट्रोल पंप पर सोमवार रात्रि करीब 11.20 बजे कार सवार एक व्यक्ति ने आफिस के गल्ले से 60 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया । अज्ञात व्यक्ति सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार से आया था। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा नाकाबंदी करवाई। साथ ही वहा लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। मांडल डिप्टी सुरेंद्र कुमार व थाना इंचार्ज बन्नाराम मीणा ने भी पेट्रोल पंप पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। मामले में पेट्रोल पंप संचालक वैभव टेलर ने रिपोर्ट दी है, इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सेल्समैन खाना खाने में थे व्यस्त
जानकारी में सामने आया कि उक्त पेट्रोल पंप पर दो सेल्समेन कार्यरत है जिसमें से एक खाना खाने में व्यस्त था तो दूसरा खाना खाने के बाद पीछे हाथ धोने गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति कार से आया और सुनसान ऑफिस देखकर नगदी चुराकर फरार हो गया।