बनेड़ा। ग्राम पंचायत सालरिया कला में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि सालरिया कला से कोडलाई, सालरिया कला से खारोलिया खेड़ा, सालरिया कला से राक्षी, सालरिया कला से मेघरास आदि रोड पर डामरीकरण किया जाए। साथ ही सालरिया कला से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा रोड पर एक पुलिया है जिस पर वर्षा ऋतु में बच्चे नहीं निकल सकते हैं इस पर भी पुलिया निर्माण किया जाए। ग्राम पंचायत में जितने भी विकलांग ग्रामीणों को स्कूटी प्रदान की जाए। इस मौके पर ग्रामीणों ने एनएफएस गेहूं नहीं मिलने की भी शिकायत की। जन सुनवाई के बाद एसडीएम ने कस्बे में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। जनसुनवाई में एसडीएम निरमा विश्नोई, तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़, सरपंच ममता सीपी पारीक, ग्राम विकास अधिकारी सहित ग्रामवासी मौजूद थे।