🟣राज्यमंत्री गुर्जर को सरपंच महेश्वर सिंह ने दी “51 पुष्प” वर्षा वाली तोपों की सलामी
🟣 ग्राम वासियों ने मंत्री गुर्जर को बेल गाड़ी में बिठा कर बूंदी के बाजो, ढोल– नगाड़ों के साथ “101 किलो” की माला पहना कर जुलूस निकाला
🔴 ग्राम वासियों ने मंत्री गुर्जर को तलवार भेंट कर फल फ्रूट से तोला व “51 हाथ” का बंधवाया साफा
🟢 राज्यमंत्री गुर्जर ने छापडेल में की “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र” खुलवाने की घोषणा
🟣 मंत्री गुर्जर ने की छापडेल मेन रोड से काटी मोड़ तक “बड़ी डिवाइडर” रोड की घोषणा
🔴 रेगर, बेरवा, बलाई व माली समाज को दी लाखों रुपए की विकास कार्यों की सौगात
🟢 बंजारों की आबादी में की “लाखों रुपए की सीसी रोड” की घोषणा
🟣 “जो कह दिया वो कर दिया” मंत्री गुर्जर ने कहा चुनाव से पहले सारे विकास कार्य शुरू करवा कर ही लूंगा जनता से वोट
🟣 राज्यमंत्री गुर्जर को हर समाज ने अपना-अपना साफा बंधवाया। इस दौरान लगभग “30-35 साफे” गुर्जर को बंधवाये गये।
छापडेल सरपंच महेश्वर सिंह ने बताया कि आज भगवान के आशीर्वाद से हजारों की संख्या में ग्रामवासी, माता-बहनें, पंच-पटेल, नौजवान साथी इकट्ठा हुए। जनता बहुत खुश और जोश में थी। हर आदमी मंत्री जी के आने का इंतजार कर रहा था। गुर्जर के आते ही गांव में खुशियों का माहौल हो गया, गुर्जर ने भी “36 कौम” के ग्रामवासियों के लिए “करोडो रूपयो” के विकास कार्यो की वर्षा कर दी। गांव में दीपावली व मेले जैसा माहौल हो गया। सभी माता-बहनों ने गीत गाए व समस्त ग्रामवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। राज्यमंत्री गुर्जर के साथ प्रधान नीरज गुर्जर, नरपत सिंह GSS .अध्यक्ष, सरपंच संघ अध्यक्ष सांवर धाकड, मंसा सरपंच शंकर जी, गेहूंली सरपंच भूपेन्द्र सिंह जी, सांकडा सरपंच गोपाल जी, कोठाज अजगर, जय कुमार GSS अध्यक्ष कोठाज, नंद जी GSS अध्यक्ष, हरलाल जी रासेड व लगभग एक दर्जन सरपंच , CR व थानाधिकारी, तहसीलदार, प्रशासनिक-अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
तेजमल सैनी (मीडिया प्रभारी)
राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर राजस्थान सरकार