Spread the love
भीलवाड़ा 13 मार्च, नगर परिषद भीलवाडा में राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आदेषानुसार वरिष्ठ पार्षद धर्मेन्द्र पारीक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। आज जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन भीलवाडा में नेता प्रतिपक्ष धमेन्द्र पारीक का पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाष व्यास, पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, संगठन महासचिव महेष सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेष शर्मा, रतन चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पेडीवाल द्वारा पगडी व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, स्वागत कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक ने कहा कि यषस्वी मुख्यमंत्री गहलोत सा0 की जनकल्याणकारी योजनाओ को नगर परिषद मंे लागू करने और इसका लाभ आमजन तक पंहुचाने में जिले के सभी वरिष्ठ नेताओ कांग्रेस के सभी पार्षदो एवं कांग्रेसजनो का साथ ले ईमानदारी से कार्य करुंगा एवं भीलवाडा के विकास में दिन-रात प्रयास करुंगा।
संगठन महासचिव महेष सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मेन्द्र शर्मा, मंजू पोखरना, मंजू राठौड कुमार कौषिक, ऊंकार माली, दीपक व्यास, जी पी खटीक, सुवालाल जाट, रामलाल चौधरी, नानूराम बलाई, महावीर सुथार, षिवलाल जाट, मुकेष शास्त्री, सुषीला बैरवा, श्यामलाल मल्हौत्रा, ओमप्रकाष तेली, सुरेष समदानी, छगनलाल माली, दीपक पुरोहित, सुरेन्द्र पारीक, अंकित शर्मा, मुकेष खोईवाल सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
स्वागत कार्यक्रम के बाद धर्मेन्द्र पारीक ने सभी वरिष्ठ नेताओं, पार्षदों और कांग्रेसजनो की उपस्थिति में जुलुस के रुप में नगर परिषद पहुंचकर नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति से मिल अपना पदभार ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *