भीलवाड़ा (SN)। बनेड़ा के ग्राम पंचायत बबराणा में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि स्कूल के निकट सालों से तालाब जैसे बड़े गड्डे में पानी भरा हुआ है जिसे हटाकर वहां समतल किया जाए। इस गंदे पानी के कारण आसपास के क्षेत्रवासी व छात्र-छात्राएं काफी परेशान है व कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बबराणा से गोपालपुरा तक का रोड चौड़ीकरण, बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने, ग्राम अमरपुरा में नई आंगनवाड़ी खोलने की मांग की गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत द्वारा 16 चिरंजीवी बीमा किए गए तथा ग्रामीणों से 24 पट्टे के आवेदन लिए गए। जनसुनवाई में एसडीएम निरमा विश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि गणेश जाट, विक्रम सिंह, वार्ड पंच मोहन साहू, शंकरजी, दिनेश वैष्णव, कैलाश भाटी, मिश्री गुर्जर, बरदू वैष्णव, बद्रीलाल जाट सहित ग्राम विकास अधिकारी सहित ग्रामवासी मौजूद थे।