मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा भीलवाड़ा 19 मार्च= राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष (राज्य मंत्री राजस्थान सरकार) जगदीश राज श्रीमाली का सर्किट हाउस में आगमन पर जिला अध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में इंटक पदाधिकारियों ने पगड़ी मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली ने श्रम विभाग एवं इंटक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित श्रमिकों की जानकारी ली। श्रीमाली ने अधिकारियों को हिताधिकारियों के कौशल विकास ,शुभशक्ति, सिलिकोसिस सहायता आदि में शीघ्र राहत प्रदान करने को निर्देशित किया। जिला इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौहम्मद इलियास,कन्हैया लाल शर्मा ,पुरुषोत्तम दत्त शर्मा ,भैरू सिंह टांक, राजकुमार जोशी, प्रदेश सचिव प्रीति शर्मा ,ओम प्रकाश वैष्णव ,कृषि मंडी के जहीरूद्दीन मेवाफरोश, कमठाना संघ के हरि प्रकाश जोशी ,रोशन कुमावत, सत्यनारायण सेन,सत्यनारायण नागर आदि ने भी राज्यमंत्री का माला पहना कर अभिनंदन किया ,साथ ही जलदाय कर्मियों कि वर्षों से लंबित मांगों पर राहत हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भवदीय =सत्यनारायण सेन (कार्यालय सचिव) भीलवाड़ा जिला इंटक