भीलवाड़ा, 20 मार्च। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में सोमवार को अजमेर संभाग के संयुक्त निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने विभागीय दौरा करते हुए जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली।
संस्था प्रधान डॉ0 श्यामलाल खटीक ने बताया कि संयुक्त निदेशक ने विद्यालय अवलोकन के दौरान विद्यालयी व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने एवं विभिन्न नवाचारों के लिए प्रशंसा की।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक डॉ0 महावीर कुमार शर्मा, ए.डी.पी.सी. श्री योगेश पारीक, एडीईओ (मुख्यालय) माध्यमिक श्री नरेन्द्र शर्मा सहित जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
—000—
Leave a Reply