भीलवाड़ा, 20 मार्च। पुर मे आयोजित जन सुनवाई सभा मे जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी को ग्राम वासियों द्वारा शिकायत प्रस्तुत की कि भीलवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर संचालित होने वाली रोड़वेज एवं निजी बसे पहले पुर से होकर गुजरती थी लेकिन वर्तमान मे कई बसें पुर ग्राम से होकर नहीं गुजरती है।
ग्राम वासियों की उक्त समस्या का निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर द्वारा प्रबंधक, राज. राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त मार्ग पर संचालित होने वाली बसों को पुर से होकर गुजरने हेतु निर्देश दिये गये। जिला परिवहन अधिकारी को इस मार्ग पर संचालित सभी निजी बसों को पुर से होकर गुजरने हेतु पाबंद करने हेतु निर्देश दिये गये।
जिला परिवहन अधिकारी द्वारा परिवहन निरीक्षक को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये एवं सभी वाहन स्वामियों को पाबंद किया की वाहनों का संचालन पुर ग्राम से होकर किया जायें। जिला कलक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
—000—
Leave a Reply