Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

जिले में खसरा-रूबेला टीकाकरण विशेष अभियान जिला कलक्टर ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भीलवाड़ा, 20 मार्च। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशन में जिले में खसरा-रूबेला उन्मूलन के लिए मंगलवार 21 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक एमआर ईलिमिनेशन अभियान का संचालन किया जाएगा। अभियान के दौरान जिला कलक्टर ने जिले के शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका लगाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को विशेष कार्य योजना तैयार कर ड्यू लिस्ट के अनुरूप 9 माह से 5 वर्ष तक के एमआर टीके से वंचित बच्चों को एमआर-1 व एमआर-2 का टीका/वैक्सीन देने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि कोई भी बच्चा एमआर-1 व एमआर-2 टीके से वंचित न रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने बताया कि मंगलवार से शुरू किए जा रहे एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु टीकाकरण के लिए पुख्ता तैयारियों के साथ-साथ विशेष प्रयासों से सभी वर्गो के बच्चों खासकर ईंट भट्टा, मजदूर तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बच्चों का टीकाकरण करने के साथ ही अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये गये है साथ ही सीएमएचओ डॉ0 खान ने आमजन से अपील की है कि अभियान के दौरान अपने बच्चों के खसरा-रूबेला का टीका अवश्य लगवाए सभी अभिभावकों को समझना होगा कि खसरा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौत का एक प्रमुख कारण बनता है। इसलिए एमआर का टीका नहीं छूटना चाहिए।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा ने बताया कि जिले में खसरा-रूबेला अभियान के लिए जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर बेहतर लक्ष्य अर्जित करने हेतु संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष प्रयास किये जा रहे है। खसरा-रूबेला का यह टीका 9 माह तथा 16 से 24 माह पर लगाया जाता है। अभियान के दौरान पांच वर्ष तक के उन सभी बच्चों को टीके लगाए जाएगे जो टीकाकरण से वंचित रह गए है। अभियान के तहत दिसंबर, 2023 तक जिले में एमआर टीके की प्रथम डोज व द्वितीय डोज का कम से कम 95 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण सत्रों से पूर्व आशा सहयोगिनियों के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार की जा चुकी है। एमआर टीके की दोनों डोज से ही खसरे से बचा जा सकता है। यह टीका स्वास्थ्य विभाग निशुल्क उपलब्ध करा रहा है। तेजी से फैलने वाले इस संक्रामक रोग से बचाव में टीकाकरण की भूमिका अहम है।
—000—

Spread the love