भीलवाड़ा, 20 मार्च। जिला मुख्यालय पर सोमवार को रेलवे स्टेशन पर आग लगने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी सूचना मिलते ही दौड़ पड़े। इस दौरान अग्निशमन वाहन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, विद्युत सहित संबंधित अधिकारी लगभग बीस मिनट में पहुंच गए। इसके बाद जब सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि आग लगने की घटना की आशंका की पूर्व तैयारियों की जांच करने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई थी जिस पर सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि रेलवे स्टेशन में आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को मध्य नजर रखते हुए मॉक ड्रिल करवाई गई और फायर सिस्टम को परखा गया तथा मौके पर पहुंचने वाले अधिकारियों का रिस्पांस टाइम देखा गया। सभी सुरक्षा प्रावधानों को जांचा गया और फायर इक्युपमेंट कार्य कर रहे हैं या नहीं, अनाउंसमेंट सिस्टम, पानी की सप्लाई आदि को जांचा गया और इन सभी व्यवस्थाओं को देखने वाले ठीक से काम कर पा रहे हैं या नहीं, इसे भी परखा गया।
श्री मोदी ने स्टेशन अधीक्षक दिनेश चंद शर्मा से कहा कि विभिन्न सुरक्षा उपकरणों के संचालन संबंधी प्रशिक्षण देने की आवष्यकता है। निरीक्षक आरपीएफ महावीर प्रसाद, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गोवर्धन राम आदि मौजूद रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल से भविष्य में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की स्थिति में विभिन्न विभागों के समन्वय से रिस्पॉन्स टाइम नोट किया गया, तथा इसे कैसे कम से कम किया जा सके इसके लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए। रेलवे स्टेशन की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को देखा गया जो काफी हद तक ठीक पाई गई जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भिजवाई जायेगी। उन्होंने मॉल ड्रिल के उपरांत आपदा प्रंबधन टीम तथा पुलिस विभाग को ऐसी परिस्थिति में सतर्क रहते हुए आवश्यक कदम उठाने को कहा तथा उन्हे आवश्यक सावधानी बरतते हुए विभिन्न दिशा निर्देश भी दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट, एएसपी चंचल मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा श्री विनोद कुमार, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, सीएमएचओ डॉ. मुष्ताक खान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस विभाग व आपदा प्रबंधन के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
—000—
Leave a Reply