भीलवाड़ा, 21 मार्च। स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस 23 मार्च को जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अहिंसा मार्च का आयोजन होगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन संपूर्ण जिले में प्रातः 8ः30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही होगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित गांधी पार्क में सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
—000—
Leave a Reply