Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

भीलवाड़ा जिले में दो दिन नही मिलेगा चंबल का पानी

भीलवाड़ा, 21 मार्च। चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज-1, पैकेज-2 भीलवाडा के तहत किये जा रहे संचालन एवं संधारण कार्य में, वार्षिक संधारण हेतु आरोली डब्ल्यूटीपी से भीलवाडा शहर तक की 1400/1300/1200/900/700/500 एम.एम. ट्रान्समिसन मेन में माइनर लीकेजो को सही करवाये जाने, आरोली डब्ल्यूटीपी में स्थित 225 लाख लीटर क्षमता के सी.डब्ल्यू.आर. की सफाई, फिल्टर प्लांट की मेन चैनलों की सफाई सहित अन्य संधारण संबंधी कार्य, करवाये जाने से 24 मार्च को प्रातः 7 बजे से 26 मार्च प्रातः 7 बजे तक (48 घंटे, दो दिन) का शटडाउन रहेगा। जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाडा जिले मे चम्बल पेयजल से होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री एस.आर. सिंह ने भीलवाडा शहर सहित समस्त जिले वासियो से अनुरोध किया कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करे।

—000—

Spread the love