Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

भीलवाड़ा, 21 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 के अन्तर्गत मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अवकाशागार में नियुक्त सदस्यगण की मीटिंग जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्राधिकरण के सचिव अपर सेशन न्यायाधीश श्री राजपाल सिंह ने बताया कि बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 के लम्बित कुल 19 आवेदन पत्रों का कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से निस्तारण किया गया। बैठक में 16 आवेदन पत्रों में प्रतिकर के रूप में कुल 52 लाख 75 हजार रूपये पीड़ित प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। 03 आवेदन अस्वीकृत किए गये ।

बैठक में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, श्रम न्यायाधीश श्री सुशील कुमार शर्मा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री हरिवल्लभ खत्री, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण सं. 02 श्रीमती बीना जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष बिजारनियां, अध्यक्ष बार संघ श्री राजेन्द्र कचौलिया एवं राजकीय अधिवक्ता श्री कुणाल ओझा सम्मिलित थे।

संलग्न फोटोंः-

—000—

Spread the love