Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम 27 मार्च को

भीलवाड़ा, 24 मार्च। निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस. सी. आई. नई दिल्ली द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम 27 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय सुभाष नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा इसके लिए अभ्यर्थी दसवीं पास, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 56 किलो, सीना 80-85 सेमी तथा आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष तक की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ नियत तिथि पर उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें।
—000—

Spread the love