Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का किया सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निरीक्षण

भीलवाड़ा, 24 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजपाल सिंह ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षित स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधीक्षक श्री गौरव सारस्वत से राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी से किशोरों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण में साफ सफाई, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बाल गृह का वातावरण एवं वहां किशोरों के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितों की रक्षा आदि को देखा गया। भोजनशाला एवं स्टोर का निरीक्षण कर उनमें पाई गई अव्यवस्थाओं के सबंध में अधीक्षक, श्री गौरव सारस्वत को आवश्यक निर्देश दिए ।
संलग्न फोटो-
—000–

Spread the love