भीलवाड़ा, 24 मार्च। श्री महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में पूर्व में दिनांक 04.04.2023 (मंगलवार) को घोषित सार्वजनिक अवकाश के स्थान पर दिनांक 03.04.2023 (सोमवार) को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश एतद्द्वारा घोषित किया गया है
सामान्य प्रशासन (ग्रुप-6) विभाग की समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांक 16.11.2022 के द्वारा कलेण्डर वर्ष 2023 (ग्रेगोरियन) के घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में यह आंशिक संशोधन किया गया है तथा दिनांक 04.04.2023 (मंगलवार) को कार्य दिवस रहेगा। यह जानकारी शासन सचिव श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दी।
—000—
Leave a Reply