भीलवाड़ा, 24 मार्च। नगर विकास न्यास द्वारा विकसित नेहरू विहार आवासीय योजना में एक लंबे अरसे से चली आ रही पेयजल की दिक्कत अब दूर होगी। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी व राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट द्वारा पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों की अनुपालना और जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी द्वारा किए गए प्रयासों से शहर की नेहरू विहार आवासीय योजना, जिसमें वर्तमान में लगभग 2700 आवास है, तक चंबल का स्वच्छ पेयजल पहुंच सकेगा।
नगर विकास न्यास तथा पीएचईडी के अधिकारियों द्वारा पुनः प्रस्ताव बनाकर शेयर कॉस्ट को 60 समान किस्तों में जमा कराने, यूआईटी द्वारा पीएचईडी के विद्या निकेतन हैड वर्क्स पर 7 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय व पम्प हाउस निर्माण करने तथा सतही जल को नेहरू विहार आवासीय योजना में देने की स्वीकृति मुख्य अभियन्ता (शहरी एवं एन.आर.डब्ल्यू), जन स्वा.अभि. विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा बुधवार, 22 मार्च को जारी की गई ।
अधीक्षण अभियंता पीएचईडी सुनित कुमार गुप्ता ने बताया कि भीलवाड़ा नगर विकास न्यास द्वारा विकसित नेहरू विहार आवासीय योजना में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये यूआईटी द्वारा 5 लाख लीटर तथा साढ़े सात लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय, राईजिंग पाईप लाईन, वितरण पाईप लाईन एवं अन्य आधारभूत संरचना विकसित की गई।
लेकिन इस कार्य की पीएचईडी विभाग से पूर्व तकनीकी स्वीकृति नही होने तथा कुल मांग 20 लाख लीटर प्रतिदिन के हिसाब से चम्बल परियोजना की शेयर कॉस्ट 5.56 करोड़ रुपए को 60 समान किस्तों में जमा कराने की यू.आई.टी. के आग्रह के कारण नेहरू विहार योजना को पीएचईडी से जल उपलब्ध होने में तकनीकी समस्या आ रही थी।
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी तथा राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट द्वारा पूर्व बैठकों में नेहरू विहार की पेयजल समस्या के समाधान को लेकर यूआईटी और पीएचईडी को निर्देश प्रदान किए गए थे। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल के अनुमोदन के पश्चात जन स्वा.अभि. विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा मिली स्वीकृति से नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा पीएचईडी के हैड वर्क्स पर 7 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय, पम्प हाउस तथा पम्पिंग मशीनरी की स्थापना की जा सकेगी तथा उसके उपरान्त नेहरू विहार आवासीय योजना को चम्बल परियोजना से जल उपलब्ध हो जायेगा।
—000—
Leave a Reply