भीलवाड़ा । जिले के बनेड़ा में हर वर्ष की तरह शुक्रवार को गणगौर माता की शाही सवारी राजपरिवार द्वारा शाही ठाठबाट के साथ नजरबाग स्थित अक्षय भवन से निकाली गई। गणगौर माता की शाही सवारी अक्षय भवन से शुरू हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए पुराने बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक मानकुंड पर पहुंची, जहाँ गणगौर माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम में राज परिवार के गोपाल चरण सिंह सिसोदिया, घनश्याम सिंह सिसोदिया, रतन सिंह राणावत, समर्थ सिंह सहित कस्बे वासी सम्मिलित हुए।
Leave a Reply