भीलवाड़ा। जिले के बनेड़ा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है । शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि शिविर में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा राजकुमार मीणा के नेतृत्व में बनेड़ा नगर एवं छात्राओं द्वारा संकाय सदस्य श्रीमती ज्योति रानी रिठोदिया के नेतृत्व में मानपुरा एवं इंदिरा कॉलोनी में सामाजिक सर्वेक्षण संपन्न करवाया गया एवं सर्वे प्रपत्र भरे गए। शिविर के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य पूसा लाल न्याति एवं मुराद खान कायमखानी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए एवं छात्रों को समाज सेवा का महत्व बताते हुए अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए।
Leave a Reply