Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

नेहरू विहार के वासियों के घरों तक पहुंचेगा चंबल का पानी जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट का जताया आभार 2700 घरों को मिलेगा पीने का स्वच्छ पानी

अग्रवाल के अनुमोदन के पश्चात जन स्वा.अभि. विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा मिली स्वीकृति से नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा पीएचईडी के हैड वर्क्स पर 7 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय, पम्प हाउस तथा पम्पिंग मशीनरी की स्थापना की जा सकेगी तथा उसके उपरान्त नेहरू विहार आवासीय योजना को चम्बल परियोजना से जल उपलब्ध हो जायेगा।
—000—

Spread the love