भीलवाड़ा, 25 मार्च। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट शनिवार को जयपुर से प्रस्थान कर सायं 6:30 बजे प्रतापपुरा हुरडा पहुंचेंगे। श्री जाट रविवार को प्रातः 9:00 बजे प्रतापपुरा हुरडा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे करेड़ा में चौहानों का बाडिया, प्रातः 11.30 बजे गरवाय व दोपहर 12.15 बजे करेड़ा में, सायं 4 बजे चावंडा माता हमीरगढ़ में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाड़ा में करेंगे व सोमवार को प्रातः 8 बजे भीलवाड़ा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट का भीलवाड़ा दौरा
—000—
What’s your reaction?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Leave a Reply