भीलवाडा, 27 मार्च। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक के सदस्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री पी.आर. मीना द्वारा पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा ट्रैफिक लाईटो के शीघ्र संचालन हेतु ट्रैफिक प्रभारी को निर्देश प्रदान किये।
जिला परिवहन अधिकारी श्री राम कृष्ण चौधरी द्वारा समस्त विभागों के द्वारा करवाएं जाने वाले सड़क सुरक्षा कार्यो की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सभी उड़नदस्तो द्वारा 01 अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत बिना हेलमेंट वाहन चलाने वाले 129 वाहन चालको के चालान बनाकर कुल 20,000 रू की प्रशमन राशि वसूली गई। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के 2337 चालान से कुल 33,42,000 रू की प्रशमन राशि वसूल की गई। अधिकृत क्षमता से अधिक (ओवरलोड परिवहन) वाले भारी वाहनों के 258 चालान से 19,67,000 रू की प्रशमन राशि वसूल की गई। 01 अप्रैल 2022 से अब तक 300 वाहन चालको, जिन्होने सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लघंन किया, के चालक लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा की जा चुकी है, तथा नियमित रूप से की जा रही है की जानकारी दी गई है।
ट्रेक्टर, ट्रॉलियों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने गुड सेमिरिटन योजना में विभागों को फोटोयुक्त प्रस्ताव भिजवाने एवं इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सभी विभागों को निर्देश दिये। भीलवाडा-जहाजपुर-देवली सड़क पर वर्तमान में दुर्घटनाएं बढ़ने के कारण सड़क की सड़क सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए आर.एस.आर.डी.सी. को निर्देश दिये तथा उन्होंने खनिज क्षेत्र में चल रही ट्रेक्टर, ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये।
एडीएम सिटी ने समस्त विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देने का अभियान चलाने एवं बच्चों को ट्रैफिक पार्क का अवलोकन करवाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। हाइवे के बीच में वाहन खडा नहीं करने हेतु भी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई सूची के अनुसार नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे एवं मुख्य जिला टोल सड़को पर मिल रही सड़को के 235 जंक्शन पर संबंधित टोल एजेंसी द्वारा सड़क सुरक्षा के उपाय करने एवं उक्त टोल सड़को पर ट्रैफिक को अपनी ड्राईविंग लेन में चलने के लिए आवश्यक लाईनिंग एवं बोर्ड लगाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
—000—
Leave a Reply