Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा सीएसआर की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित औद्योगिक विकास के परिदृश्यों पर हुई विस्तृत चर्चा

भीलवाड़ा , 27 मार्च। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उद्योगों की प्रगति से सम्बंधित विषयो पर विशेष चर्चा की गयी।

बैठक के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह ने उद्योगों के विकास से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर सम्बंधित अधिकारियांे का ध्यान आकर्षित करवाने के साथ अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से सुझावों का आदान प्रदान भी किया गया। जिसमे एम.ओ.यु ट्रैकिंग, डिस्पेंसरी निर्माण, वेस्टेज रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री का निर्माण आदि मुख्य तौर पर चर्चा के केंद्र बिंदु रहंे।

जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर तक लोगों को लाभ पहुंचाने पर बल दिया तथा इसके लिए उचित संसाधनों जैसे ई-रिक्शा डस्टबिन, ओडीएफ ओरिएंटेड हाउस शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियो एवं उद्योगपतियों को उचित जानकारी देते हुए निर्देशित किया।

सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के नए आयामों पर किया गया विचार विमर्श

सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर सरकार द्वारा जारी की गयी नवीनतम गाइडलाइन्स पर भी बैठक के दौरान चर्चा हुई। सरकारी एवं निजी क्षेत्रो द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं में सीएसआर के मापदंड सुनिश्चित करने तथा सरल क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर)  श्री ब्रह्मालाल जाट, मेवाड़ चेंबर से आर.के जैन, टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन से अतुल शर्मा, लघु उद्योग भारती से महेश हुरकट व सुमित जागेटिया, नितिन, बीएसएल, जिंदल आदि के प्रतिनिधि सहित औद्योगिक विकास क्षेत्र से सम्बंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
—000—

Spread the love