भीलवाड़ा, 27 मार्च। जिले में राजस्व अधिकारी एप्प के माध्यम से ऑनलाईन गिरदावरी संपादित की जा रही हैं।
प्रभारी अधिकारी (भू. अ) श्री विनोद कुमार ने बताया कि तहसीलों से प्राप्त सूचना अनुसार गिरदावरी पूर्ण होने के बाद अपलोड नहीं हो पा रही हैं तथा गिरदावरी पूर्ण होने के उपरान्त भी राजस्व अधिकारी एप्प पर शत प्रतिशत प्रदर्शित नहीं हो रही हैं।
उन्होंने बताया की धरा गिरदावरी पोर्टल से गिरदावरी की प्रतिलिपी प्राप्त नहीं होने से आम काश्तकारों को समस्याओं के मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आम काश्तकारों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार गिरदावरी की ऑफलाईन प्रतिलिपि जारी करने के लिए संबंधित पटवारियों को पाबंद करवाने को निर्देशित किया है ।
1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर जिन्सों की खरीद प्रारम्भ होने से काश्तकारों को गिरदावरी की प्रतिलिपी की महत्ती आवश्यकता रहेगी।
—000—
Leave a Reply