Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

‘‘मिशन निर्यातक बनो‘‘ को लेकर विशेष शिविर 29 मार्च को

भीलवाड़ा 27 मार्च। प्रदेश में निर्यात संभावनाओं को प्रोत्साहित करने एवं विभिन्न उत्पादों से जुडे निर्माताओं, खुदरा व्यापारियों, दस्तकारों को निर्यात के सुगम अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘‘मिशन निर्यातक बनो‘‘ आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्वेश्य राज्य के निर्यातको, औद्योगिक संगठनों एवं राज्य सरकार के संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। मिशन निर्यातक बनों के तहत इन्छुक निर्यातकों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाकर आयात निर्यात कोड दिलाने से लेकर पहला कंसाइनमेंट भेजने तक उद्योग विभाग द्वारा मार्गदर्शन एवं सहयोग किया जायेगा। इसके तहत निर्यातकों के लिए नये बाजार की संभावनाएंे तलाशने, उत्पाद पैकेजिंग एवं सामान भेजने के तरीके आदि में हैंडहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान किया जायेगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि 29 मार्च को सायं 3 बजे किसान भवन कृषि उपज मंडी में मिशन निर्यातक बनो को लेकर विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में उद्यमियों को निर्यात की प्रक्रिया, डॉक्यूमेंटेशन व केन्द्र व राज्य सरकार की निर्यात संबंधी योजनाओं की जानकारी, मार्केटिंग, वित्त, नये वैश्विक बाजार की अद्यतन जानकारी प्रदान की जायेगी।

महाप्रबंधक ने आहवान किया कि जिले के वर्तमान में प्रत्यक्ष/परोक्ष रूप से विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात-आयात कर रहे उद्यमी व नये आईईसी पंजीयन के लिए नये निर्यातक जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित शिविर में भाग लेकर योजना का लाभ उठायें।
—000—

Spread the love