Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

बैमोसम सब्जी उत्पादन द्वारा बढ़ाये आमदनी-डॉ. यादव

भीलवाड़ा, 28 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र अरणिया घोड़ा शाहपुरा पर बैमोसम सब्जी उत्पादन पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें भिण्ड़ी एवं मिर्च के प्रदर्शन दिए गए।

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि किसान बैमोसम सब्जी उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने का आह्वान किया। डॉ. यादव ने सब्जियों की उन्नत किस्में, सब्जियों सुरक्षित भण्ड़ारण एवं विपणन की तकनीकी से अवगत कराया।
उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने बैमोसम सब्जी उत्पादन के लिए खेत की तैयारी, खाद एवं उर्वरक, खरपतवार प्रबन्धन, पॉली हाऊस एवं ग्रीन हाऊस के बारे में बताया। डॉ. जलवानियाँ ने सब्जियों की पौध तैयार करने, एवं सिंचाई प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी दी।

फार्म मैनेजर गोपाल लाल टेपन ने केन्द्र द्वारा दिए गए प्रदर्शनों के माध्यम से सब्जी उत्पादन कर अधिक लाभ लेने की बात कही। केन्द्र के लिपिक महेश चन्द्र सुवालका ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि कलैण्डर वितरित किए प्रशिक्षण में 30 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

संलग्न फोटोः-
—000—
Spread the love