Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत बबराना में नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा। जिले के बनेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबराना मे महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण विकास एवं उत्थान समिती झिलाय टोक के कलाकारो द्वारा ग्राम की चौपाल पर पोषण, बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, महिला धात्री पोषण, आदि पोष्ठिक विषयो पर आम ग्रामीण वासियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सी०एच० औ० हेमलता, आगनबाड़ी कार्यकता – गीता खटीक आशा सहयोगीन, बलवत गर्ग, सोनू डेवी शर्मा, खुर्शीदा बानो पारसी लुहार, गीता सैन, ग्राम साथिन पार्वती शक्तावत व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Spread the love