Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च

भीलवाड़ा, 29 मार्च। भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 02/2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 मार्च से शुरू हो चुका है।

विंग कमांडर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 31 मार्च 2023 शाम 05 बजे तक ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है ।

26 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
—000—

Spread the love