भीलवाड़ा, 29 मार्च। सेठ म ुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा गोद लिए ग्राम, बस्ती के नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया साथ ही इस सर्वे में औपचारिक शिक्षा में नहीं रहने वाले व्यक्तियों को भी शामिल किया गया। इस सर्वेक्षण के लिए प्राचार्य डॉ अनु कपूर ने स्वयं सेविकाओं को प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
सेठ म ुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं तथा कार्यक्रम प्रभारियों गीतांजलि वर्मा, नीलम बरवड़ तथा कृष्ण कुमार मीणा द्वारा ओढो का खेड़ा, हलेड व माधोपुर में घर घर जाकर सर्वे प्रपत्र भरवा कर सर्वेक्षण करवाया गया। स्वयंसेविकाओं ने समस्त जानकारियों का विवरण वहां के युवाओं से लिया और परस्पर संवाद से युवाओं के अशिक्षित व रोजगार से ना जुड़ पाने के कारणों को जाना साथ ही स्वयं सेविकाओं ने ग्राम वासियों के शैक्षिक स्तर, भाषाई ज्ञान, व्यवसाय तथा भविष्य में उनकी रोजगार की योजना तथा शिक्षा से पूरी तरह ना जोड़ सकने के कारणों को जानने का प्रयास किया।
कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा युवाओं को शिक्षा से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा किये गये इस सर्वेक्षण की प्राचार्य ने सराहना की।
—000—
Leave a Reply