भीलवाड़ा। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुरुवार को बनेड़ा के लक्ष्मी भवन में ब्लॉक स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे और लाभ की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम निरमा विश्नोई, तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़, विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा, बीसीएमओ अशोक चावला, सीबीईओ रामेश्वर बाल्दी, सीडीपीओ मीनाक्षी यादव, ईश्वर सिंह तंवर, गणेश नारायण शर्मा, बीपीएम विनय पाराशर, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव इब्राहिम खान पठान, बल्दरखा सरपंच श्यामलाल शर्मा, सालरिया सरपंच ममता पारीक, ब्लॉक अधिकारी व जनप्रतिनिधि तथा स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बनेड़ा में ब्लॉक स्तरीय लाभार्थी उत्सव का हुआ आयोजन

What’s your reaction?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Leave a Reply