*प्रेस नोट*
*खटीक समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रथम दिन चित्तोड़ व भीलवाड़ा किंग्स इलेवन विजेता*
नवयुवक मंडल खटीक समाज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खटीक समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन 2 मैच खेले गए। पहला मैच चित्तौड़गढ़ व गोरा बादल भीलवाड़ा टीम के बीच खेला गया। जिसमें चित्तौड़गढ़ टीम 19 रन से विजेता रही। चित्तौड़गढ़ टीम ने गोरा बादल टीम को 154 रन का टारगेट दिया जिसमे गोरा बादल भीलवाड़ा टीम 134 रन ही बना सकी।
दूसरा मैच भीलवाड़ा किंग्स इलेवन व बड़ौदा (गुजरात) टीम के मध्य खेला गया। जिसमें बड़ौदा की टीम ने किंग्स इलेवन भीलवाड़ा को 89 रन का टारगेट दिया,जिसको किंग्स इलेवन भीलवाड़ा ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।