Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

राजेन्द्र मार्ग स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 1 से 6 अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रारम्भ


भीलवाडा, 31 मार्च। सिन्धु नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में कक्षा 1 से 5 (अंग्रेजी माध्यम) में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ0 श्यामलाल खटीक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं कार्ड मेकिंग, आब्जेक्ट फ्रॉम आइस्क्रीम स्टिक, फोटोफ्रेम, स्लोगन राईटिंग, सेवरा सजाओं, कस्टर्ड मेकिंग, थाली सजाओ आदि प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों लक्षीता खोईवाल, आदर्श धाकड़, अरविन्द नागर, नव्या सैनी, टींकू शर्मा, वीरा सोनी, आतिफ खान, हर्षवर्धन, अर्जुन प्रताप, दीपक, आरव धाकड़, कृपेश सोनी, भाविक बुनकर, कृतिका व अभिषेक को पारितोषिक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उप प्रधानाचार्य डॉ0 भागचंद सोमानी ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

संस्था प्रधान डॉ0 श्यामलाल खटीक ने विद्यालय के सिंधु नगर परिसर के लिए एक एलईडी टीवी देने तथा सत्र 2023-24 से कक्षा 6 में भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण संचालित करने की घोषणा की।

अंग्रेजी माध्यम (कक्षा 1 से 5) प्रभारी नेहा नाथानी ने अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए सभी का आभार प्रकट किया तथा सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 1 से 6 अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रारम्भ होने की जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ श्रीमती इन्दिरा सोमानी, श्रीमती चंचल अजमेरा, श्रीमती शाहीन खान, ऋचा दीक्षित आदि उपस्थित थे।
—000—

Spread the love