भीलवाड़ा। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज बनेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 2500 लीटर वाश नष्ट कर कच्ची शराब की कई भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया।
थानाधिकारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में बदमाशानो की धड़पकड हेतु क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर दबीशे दी गई। जिसमें स्थाई वारंटी, हिस्ट्रीशीटर्स आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत 17 आरोपीगण को गिरफतार कर करीब 2500 लीटर वॉस नष्ट की गई। साथ ही कच्ची शराब निर्मित भटियां तोड़ी गई। इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजेन्द्र ताडा, एएसआई सुरेश कुमार, हैडकानि मांगीलाल जाट, गणपतसिंह,रामेश्वरलाल, कानि सिताराम, रतनलाल, रवि कुमार, बनवारी लाल, बनवारी लाल, शंकरलाल, विक्रमसिह, मुकेश सेवड़ा, जगदीश, रामसुख, कैलाशचन्द्र, जगदीश, श्रीमति मीना सैन आदि का सहयोग रहा।
बनेडा पुलिस की कार्रवाई, विभिन्न मामलों में 17 व्यक्ति गिरफ्तार करीब 2500 लीटर वाश नष्ट

What’s your reaction?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Leave a Reply