भीलवाडा, 06 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया ।
उन्होने कहा कि गत वर्ष इस योजना में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल थे, जिसे राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है, उन्होने कहा कि तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की समय पर कोचिंग हो सकें, इसके लिये इस बार 2 चरणो में आवेदन प्राप्त कर मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालो का समय पर प्रवेष हो सकेगा ।
उन्होने बताया कि पहले चरण में कोचिंग करने के लिये इच्छुक अभ्यर्थी 6 अप्रैल 2023 से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2023 निर्धारित है। उसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाकर कोचिंग संस्थाओं में प्रवेष दिया जावेगा। दूसरे चरण में पहली मैरिट लिस्ट निकलने के बाद माह मई-जून, 2023 में आवेदन लिये जाकर दूसरी मेरिट लिस्ट जुलाई 2023 में जारी की जाएगी ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,राजस्थान जयपुर के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत अभ्यर्थी नवीन पोर्टल पर समस्त दस्तावेजों यथा सम्भव वेबसर्विस से सत्यापन होगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड होने की सम्भावना नही है। उन्होने कहा कि उक्त योजनान्तर्गत आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है, जिसके तहत् आवेदन पत्रों का यथासंभव स्वतः अनुमोदन होगा ,जिससे समय एवं श्रम की बचत होगी ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री हरिमोहन मीणा ने बताया कि योजनान्तर्गत 12 पाठ्यक्रमो को सम्मिलित किया गया है। जिसके लिये 30 हजार सीटों का श्रेणीवार वर्गीकरण किया गया है।
जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेन्स में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, के उपनिदेषक सत्यपाल जांगिड़ उपस्थित रहें ।
—000—
Leave a Reply