अधिकाधिक वैक्सीनेशन व सैम्पलिंग करना सुनिश्चित करें :-कलक्टर
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की प्रगति व भुगतान की समीक्षा की।
उन्होंने उपस्थित अस्पताल प्रबंधकों को आमजन की सुविधा के लिए अस्पताल में चिरंजीवी मित्र के काउंटर लगाने को कहा। नकाते ने जिले में आयोजित हो रहे चिरंजीवी शिविरो की जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुस्ताक खान ने बैठक में जिले में वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण गतिविधियों, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, जननी शिशु सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना के भुगतान की प्रगति की भी समीक्षा की।
नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक सैंपलिंग करने तथा वैक्सीनेशन करने को कहा। उन्होंने अस्पतालों में गुड़ चना वितरण की भी जानकारी ली।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, आरसीएचओ संजय शर्मा, ब्लॉक सीएमओ सहित निजी अस्पताल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
