भीलवाडा, 10 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती तोषी वर्मा, एनएसटीआई, जयपुर, विशेष अतिथि श्री वनफूल जाट अधीक्षक औप्रसं मांडल, श्री राजीव शर्मा, मॉ भगवती टेक्सटाइल इन्जि0 व कार्यक्रम अध्यक्षता श्री फैजल खान उपाचार्य औप्रसं भीलवाड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं आचार्य ने बताया कि मेले में जिले के 07 औद्योगिक प्रतिष्ठानों कंचन इण्डिया लिमिटेड, मॉडर्न वूलन लिमिटेड, बीएसएल लिमिटेड, भीलवाडा इलेक्ट्रॉपावर, ए इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मॉ भगवती टेक्सटाईल, प्रतीक इण्डस्ट्रीज, ने भाग लिया। मेले का मंच संचालन श्री सैयद आबिद अली स0अनु0 औप्रंस मांडलगढ़ ने किया।
—000—
Leave a Reply