भीलवाड़ा, 10 अप्रैल। शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा जयपुर में स्वतंत्रता सैनानी कस्तूरबा गांधीजी की जयंती पर 11 व 12 अप्रैल को गांधी दर्शन समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान सभागार, दुर्गापुरा, टोंक रोड जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के “जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ“ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के अनुमोदन से नियुक्त गैर सरकारी सदस्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिले में गठित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ में गैर सरकारी सदस्य महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, श्री सद्धीक अहमद मंसूरी, श्री भेरूलाल बलाई, श्री रामलाल गाडरी, श्री शुभम शर्मा, श्री नारायण पुर्निया, श्री मुश्ताक अली मंसूरी, श्री दीपक कुमार पंचौली, श्री दुर्गालाल कावरा , श्री दिनेश कुमार सोनी, श्री दिनेश कुमार पंवार, श्री ताहिर अली, निक्कीबाला अरोडा, कलावती कोली, दीपमाला लोट, मुमताज, बादाम बाई घारु शामिल है, जो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
—000—
Leave a Reply