Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

जिला प्रशासन का नवाचार जिले के सभी राजकीय मॉडल स्कूलों में शास्त्रीय गायन, वादन, लोकनृत्य की होगी प्रस्तुतियां

भीलवाडा,10 अप्रैल। स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक श्रृंखला विरासत 2023 का आयोजन जिले के सभी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में किया जा रहा है।

नेशनल एक्ज्युकेटिव, स्पिक मैके श्री कैलाश पालिया ने बताया कि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के नवाचार के तहत विरासत 2023 में वॉयलिन वादन, भरतनाट्यम आसाम का सत्रीय, बंगाल का पुरूलिया छाऊ के चार कलाकारों की 11 प्रस्तुतियां होगी।

जानकारी देते हुये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा ने बताया की स्पिक मैके, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सहयोग से नवाचार के रूप में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जानने, समझने का सरकारी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के लिये सुनहरा अवसर होगा। इस विरासत में विश्व स्तरीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें।

एडीपीसी श्री योगेश पारीक के अनुसार 13 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध वॉयलिन वादक मानस कुमार द्वारा शाहपुरा व जहाजपुर में वायलिन वादन, 18 व 19 अप्रैल को पद्श्री तारापद रजक द्वारा  सुवाणा, माण्डल, तस्वारिया, आसीन्द में पश्चिम बंगाल का पुरूलिया छाऊ की प्रस्तुति, 20 व 21 अप्रैल को भरतनाट्यम की विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना  राजश्री वारियर द्वारा रायपुर, सहाड़ा, बनेड़ा व माण्डलगढ में व 26 अप्रैल को आसाम की सत्रीय नृत्यांगना डॉ. अन्वेषा महन्ता की कोटड़ी स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयां में प्रस्तुतियां होगी।

—000—

Spread the love