Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

डिजिटल प्रमोशन कैम्प का आयोजन

भीलवाड़ा, 17 अप्रैल। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका सुवाणा ब्लॉक के अंतर्गत पीपली ग्राम पंचायत में डिजिटल प्रमोशन कैम्प का आयोजन सोमवार को किया गया। कैंप का शुभारंभ सरपंच श्री जगदीश जाट, पूर्व सरपंच छोटी देवी, क्लस्टर कोषाध्यक्ष व सहकारी समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र कंवर ने किया।

सुवाणा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री अमित जोशी ने समूह की महिलाओ को डिजिटल लेनदेन मे डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से सतर्कता ओर सावधानियों के बारे में जानकारी दी साथ ही मुद्रा लोन और प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजीविका परियोजना के बारे में मिलने वाले फायदे के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर महिलाओ को डीजीपे सखी लाड़ देवी ने डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी।

महिलाओ ने रैली निकालकर डिजीपे सखी के लेनदेन का प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी श्री पंकज शर्मा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एपीवाई एवं महिला निधि बेंक की जानकारी और पंचायत से मिलने वाली समस्त योजनाओं के जानकारी महिलाओं को दी गई और बैंक मैनेजर सुरेश चंद्र जाट आईसीआईसीआई मंगरोप ने बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और समस्त बैंक से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी मौखिक एवं डॉक्यूमेंटरी माध्यम से दी।

कलस्टर कॉर्डिनेटर नीमा कंवर, डीजी पे सखी मंगरोप की टीना गर्ग ,हमीरगढ़ राजीविका सर्वांगीण महिला सहकारिता क्लस्टर स्टॉफ, एरिया कॉर्डिनेटर सूर्यप्रकाश, आरपीआरपी रिहाना बानू, एलआरपी तुषार सहित समूह की 80 महिला सदस्य उपस्थित रही ।

—000—

Spread the love