सऊदी अरब से शव लाने के लिए उपखंड अधिकारी को विदेश मंत्री के नाम रेगर समाज में दिया ज्ञापन
गंगापुर रामप्रसाद माली
मेवाड़ प्लस बुधवार सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रेगर समाज के लोगों ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के नाम के नाम उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन दिया नगर पालिका गंगापुर के पूर्व पार्षद बंसी लाल रेगर ने बताया कि नारायण लाल पिता नाथू लाल रेगर निवासी पोटला विगत 3 वर्षों से सऊदी अरब में जॉब के लिए निवासरत था परंतु किन्हीं अज्ञात कारणों से 25 दिसंबर 2021 को उसकी वहां मृत्यु हो गई उनका शव भारत में अभी तक नहीं लाया गया और उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है समाज के लोगों ने निवेदन किया कि विदेश मंत्रालय से तुरंत कार्यवाही कराकर नारायण लाल का शव अविलंब उनके गांव पोटला में पहुंचाने का श्रम करावे ज्ञापन देने वालों में एससी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष बंसीलाल नगर के साथ अशोक कुमार सोहनलाल प्रवीण शांतिलाल चिरंजीलाल सत्यनारायण और समाज के अनेक लोग मौजूद थे