भीलवाड़ा 18 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 13 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने भीलवाडा मुख्यालय के अधिवक्तागण के साथ बैठक की। उपस्थित सभी अधिवक्तागण को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्राधिकरण के सचिव श्री राजपाल सिंह एवं बार अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कचौलिया द्वारा आवश्यक चर्चा की गयी।
अध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत सफल हो इस के लिए उपस्थित सभी अधिवक्तागण का उत्सावर्धन किया एवं मुकदमों को राजीनामे से निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व पक्षकारों मे प्री-काउंसलिंग एव मध्यस्थता से समझाईस के प्रयास हेतु चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
प्राधिकरण के सचिव श्री राजपाल सिंह ने बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के मुकदमो को निस्तारण ऑनलाइन के साथ साथ ऑॅफलाइन भी किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी।
बैठक में सुरेश श्रीमाली, गोपाल अजमेरा, के जी शर्मा, विक्रम सिंह राठोड, भोपाल गुर्जर, विशाल गुप्ता, रमेश चेचाणी, वेदप्रकाश पत्रिया, गोपाल सोनी, रामपाल शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, लादूलाल गुर्जर, अंशुल बंसल, राजेश शर्मा एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
—000—
Leave a Reply