Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

मेडिकल कॉलेज में तम्बाकू नियंत्रण पर सशक्तिकरण गतिविधियां आयोजित

भीलवाडा, 18 अप्रैल। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में तम्बाकू नियंत्रण पर सशक्तिकरण गतिविधियां कार्यवाहक प्राचार्य एवं नियंत्रक, डॉ वर्षा अशोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

राजस्थान केन्सर फाउण्डेशन जयपुर के अध्यक्ष व विषय विशेषज्ञ डॉ राकेश गुप्ता ने प्रतिभागी फैकल्टी और छात्र-छात्राओं को समाज में तम्बाकू का सेवन कम करने के लिए बताया कि जहरीला तम्बाकू किस प्रकार संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और किस प्रकार इस व्यसनी पदार्थ को छुडवाने से हर तम्बाकू उपभोगी (रोगी) को लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होनें यह भी बताया कि किस प्रकार तम्बाकू नियंत्रण में मेडिकल कॉलेज जिला स्तर पर सहभागिता कर जिले में तम्बाकू नियंत्रण को मजबूती दे सकते है।

कार्यक्रम की शुरूआत में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ शलभ शर्मा ने बताया कि भारत में प्रतिदिन लगभग 4000 व्यस्क भारतीय तम्बाकू जनित रोगों से मर जातें हैं ।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला ने जिलें में जारी तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों की जानकारी दी। इस जागरूकता गतिविधी के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य, मनोचिकित्सक व मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्षों के अतिरिक्त अन्य फैकल्टी सदस्यों के साथ मेडिकल कॉलेज में एक तम्बाकू उपचार केन्द्र को स्थापित कर सुचारू रूप से चलाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया व सभी चिकित्सकों को क्रमिक रूप से प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया। इस केन्द्र को वार्षिक विश्व तम्बाकू निषेध दिवस से सभी तम्बाकू उपभोगी रोगियों के लिए शुरू कर दिया जायेगा ।

कार्यक्रम के अंत में पीएमओं डॉ अरूण गौड़ ने अपने सतत् योगदान देने हेतु सहमति दी तथा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया ।
—000

Spread the love